Bihar Assembly में हुए हंगामे पर Mallikarjun Kharge ने BJP को घेरा, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

2021-03-24 26

बिहार विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उनके विधायकों के साथ मारपीट की. इसके कई वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं. ये हंगामा पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक बिहार विधानसभा में पेश किए जाने के बाद हुआ है. संसद में भी ये मामला उठा. वहीं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी निंदा की है.

There was a lot of uproar in the Bihar Legislative Assembly on Wednesday. The opposition alleges that the police beat up their MLAs. Many video footage of this has also been revealed. The ruckus came after a bill was introduced in the Bihar Legislative Assembly, allegedly providing the power to arrest the police force without warrant. This matter also arose in Parliament. At the same time, Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge has condemned it.

#MallikarjunKharge #BiharAssembly #oneindiahindi

Videos similaires